ETV Bharat / state

बलिया में प्रवासियों के पहुंचने से गांवों में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा - migrant worker

गैर प्रांतों से उत्तर प्रदेश पलायन कर वापस आ रहे प्रवासी श्रमिकों से ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में बलिया के ग्रामीण इलाकों में निगरानी समीतियां बनाई जा रही हैं जो प्रवासियों की जानकारी एकत्र करेंगी.

ballia news
प्रवासियों का निरीक्षण करने के लिए बनाई गईं निगरानी समितियां.
author img

By

Published : May 19, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 12 पहुंच चुकी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. प्रवासी मजदूरों के जनपद में आने से संक्रमण बढ़ने की संभावना है. एहतियातन जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र में वायरस का फैलाव रोकने के लिए विशेष रणनीति बना रहा है.

निगरानी समीतियां करेंगी प्रवासियों का निरीक्षण

11 मई तक बलिया में एक भी पॉजिटिव केस नहीं था, लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही 12 मामले सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिलाधिकारी उच्च अधिकारियों संग बैठक कर ग्रामीण क्षेत्रों तक संक्रमण फैलने की संभावनाओं को रोकने के लिए लगातार मंथन कर रहे हैं. जनपद के सभी 948 ग्राम पंचायतों में एक-एक निगरानी समिति बनाई जा रही है. साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायत के वार्डों में भी निगरानी समिति का गठन हो रहा है. जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग को निगरानी समिति का नोडल बनाया है.

निगरानी समिति के माध्यम से बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों का पूरा डाटा एकत्र किया जा रहा है. इस समिति में संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी और क्षेत्र के थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है ताकि यदि कोई संक्रमित व्यक्ति मिलता है तो उसे आसानी से ट्रेस किया जा सके.

जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही ने बताया कि बलिया कोरोना पॉजिटिव जोन में आ चुका है, लेकिन अब हमें गांवों में इस संक्रमण को फैलने से रोकना होगा. निगरानी समिति की अब जिम्मेदारी है कि वह गांवों को सुरक्षित रखें.

बलिया: जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 12 पहुंच चुकी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. प्रवासी मजदूरों के जनपद में आने से संक्रमण बढ़ने की संभावना है. एहतियातन जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र में वायरस का फैलाव रोकने के लिए विशेष रणनीति बना रहा है.

निगरानी समीतियां करेंगी प्रवासियों का निरीक्षण

11 मई तक बलिया में एक भी पॉजिटिव केस नहीं था, लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही 12 मामले सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिलाधिकारी उच्च अधिकारियों संग बैठक कर ग्रामीण क्षेत्रों तक संक्रमण फैलने की संभावनाओं को रोकने के लिए लगातार मंथन कर रहे हैं. जनपद के सभी 948 ग्राम पंचायतों में एक-एक निगरानी समिति बनाई जा रही है. साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायत के वार्डों में भी निगरानी समिति का गठन हो रहा है. जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग को निगरानी समिति का नोडल बनाया है.

निगरानी समिति के माध्यम से बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों का पूरा डाटा एकत्र किया जा रहा है. इस समिति में संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी और क्षेत्र के थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है ताकि यदि कोई संक्रमित व्यक्ति मिलता है तो उसे आसानी से ट्रेस किया जा सके.

जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही ने बताया कि बलिया कोरोना पॉजिटिव जोन में आ चुका है, लेकिन अब हमें गांवों में इस संक्रमण को फैलने से रोकना होगा. निगरानी समिति की अब जिम्मेदारी है कि वह गांवों को सुरक्षित रखें.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.