बलिया: कोतवाली क्षेत्र के अमृतपाली गांव स्थित एक ई-रिक्शा गैरेज में देर रात अचानक आग लग गई, जिससे 16 बैटरी चालित ई-रिक्शा जलकर राख हो गए. आसपास के लोगों ने गैरेज मालिक को घटना की सूचना दी. इस घटना में करीबन 25 लाख का नुकसान बताया जा रहा है.
16 ई-रिक्शे जलकर खाक
- अमृतपाली गांव में बने एक ई-रिक्शा गैरेज में देर रात अचानक आग लग गई.
- स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी.
- सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- आग इतनी भीषण थी कि पास में बने चार मंजिला मकान की छत तक उसकी लपटें पहुंच गईं.
- गैरेज मालिक ने बताया कि लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है
गैरेज मालिक ने बताया कि
गैरेज मालिक मनोज ने बताया कि रात में 10:30 बजे वह गैरेज बंद करके घर गए थे. आधे घंटे बाद 11:00 बजे गांव के लोगों ने सूचना दी कि गैरेज में आग लग गई है. मैं मौके पर पहुंचा तो सभी ई-रिक्शे जल रहे थे. मनोज ने बताया कि कई ई-रिक्शा चलाने वाले लोग मेरे गैरेज में आकर रात में ई-रिक्शा रखते हैं और सुबह ले जाते हैं. अज्ञात कारणों से लगी आग से करीबन 25 लाख का नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें:- गजब हैं सीएमओ साहब, गांव वालों से कह रहे हैं कि स्वास्थ्य केंद्र के लिए डॉक्टर पैदा करिए