बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार में पहली बार हुए कैबिनेट मंत्रिमंडल विस्तार में बलिया नगर से बीजेपी विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल को राज्यमंत्री बनाया गया. आनंद स्वरूप शुक्ल को मंत्री बनाए जाने के बाद जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां मनाई. कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.
पढ़ें- योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, 23 मंत्रियों ने ली शपथ
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
- उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के ढाई साल के बाद पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ.
- बलिया दूसरी बार प्रदेश सरकार में मंत्री बनने वाला जिला बना.
- इससे पहले राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी भी बलिया जिले के फेफना विधानसभा से विधायक चुने गए और मंत्री बने थे.
- बुधवार को लखनऊ में हुए शपथ ग्रहण में बलिया से विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.
- इसके बाद जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.
- बीजेपी कार्यकर्ता विधायक आवास पर पहुंचे और जमकर जश्न मनाया.
जैसे ही हम लोगों को जानकारी हुई कि विधायक जी को राज्य मंत्री बनाया गया है. हम लोग एकत्रित हुए ढोल नगाड़े की थाप पर जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. उम्मीद है कि आदरणीय आनंद शुक्ला जी अब पहले से और बेहतर तरीके से सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
संजीव कुमार, जिला महामंत्री, बीजेपी व्यापार मंडल