बलिया: जिले के बैरिया विधानसभा से विधायक सुरेंद्र सिंह का एक अलग ही स्वभाव लोगों को उस वक्त देखने को मिला, जब विधायक ने बाढ़ कटान को रोकने के लिए ईटों से भरे बोरे को उठाकर बंधे को टूटने से बचाने का काम किया. इसके बाद संबंधित विभाग के जेई और एक्सईएन के साथ-साथ विधायक की सुरक्षा में लगी पुलिस भी ग्रामीणों की मदद करने में जुट गई.
बलिया तहसील के रामगढ़ गंगापार और दया छपरा रिंग बंधे को बचाने में एक ओर विभागीय अधिकारी और जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. वहीं भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह भी समर्थकों के साथ पहुंचे. इस दौरान ईंट से भरी बोरियों को बांस के बने बंबू में गिराकर बांध को बचाने में जुट गए. भाजपा विधायक के साथ क्षेत्र के नागरिक और सिंचाई विभाग बाढ़ खंड के एक्सईएन भी ईटों से भरे बोरों को उठाकर बंधे को टूटने से बचाने में लग गए.
जनहित में काम करने में कोई दिक्कत नहीं
भाजपा विधायक ने कहा कि यह क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और परिवार को बचाना उनका अधिकार है. इसलिए उन्होंने खुद ईटों से भरे बोरों को उठाकर बंधे को टूटने से बचाने के लिए मजदूर तक बन गए. उन्होंने कहा कि जब भगवान ने हाथों में शक्ति दी है तो कोई भी काम जनहित में करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.