बलिया: जनपद के मनियर थाना क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि घर से दुकान जाते समय मेरे साथ रमेश चौहान पुत्र महेंद्र चौहान और रत्नेश चौहान पुत्र नंदलाल चौहान ने अश्लील हरकत की.
एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने का सख्त निर्देश दे रही है. वहीं बलिया जनपद में महिलाओं के साथ हो रहा अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. घर से अपनी दुकान पर जाते समय एक गर्भवती महिला के साथ दो मनचलों के छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला की तहरीर पर मनियर पुलिस ने दोनों मनचलों को गिरफ्तार कर लिया है.
मनियर थाना क्षेत्र की महिला ने थाने पर दी गई तहरीर में यह आरोप लगाया है कि मेरी प्रेगनेंसी का अंतिम दौर चल रहा है. महिला ने बताया कि आज वह अपने घर से अपनी दुकान पर जा रही थी. इस दौरान रमेश चौहान और रत्नेश चौहान निवासी ग्राम सूर्यपुरा थाना मनियर ने मेरे साथ अश्लील हरकतें कीं. शोर मचाने पर जब मेरे पति ने विरोध किया तो वे भाग गए. इसके बाद उनके परिवार के लोग आकर डराने-धमकाने लगे.
इस संबंध में उपनिरीक्षक मनियर प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.