बलिया: जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में सब्जी बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. कोरोना वायरस से बेखौफ लोगों ने यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया. जिसकी सूचना पर एसडीएम और क्षेत्राधिकारी बैरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और 8 सब्जी विक्रेताओं को हिरासत में ले लिया.
बिना परमिट के लगाई थी दुकानें
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि इनके पास सब्जी बेचने की कोई भी परमिशन नहीं है. बावजूद इसके यहां पर सब्जी बेच रहे थे. एसडीएम बैरिया के निर्देश पर पुलिस ने भारी मात्रा में सब्जियां भी जब्त कर ली हैं.
भारी संख्या में पहुंचे लोग
एसडीएम बैरिया अशोक चौधरी ने बताया कि 14 दुकान यहां पर लगाने की अनुमति दी गई थी और प्रत्येक दुकानों के बीच में 6 मीटर की दूरी निर्धारित की गई थी, लेकिन सूचना प्राप्त हुई कि यहां पर हजारों की संख्या में लोग सब्जी लेने पहुंचे हैं.
धारा 144 के तहत कार्रवाई
सैकड़ों दुकानें लग चुकी हैं. इस सूचना पर वहां से लोगों को भगाया गया. वहीं, 8 लोग बिना परमिट के सब्जी बेचते पाए गए. उन पर धारा 144 के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई है.