बलिया: बलिया जनपद के बिल्थरा रोड तहसीलदार जितेंद्र सिंह के निर्देश पर रविवार को कई इलाकों में गरीबों और असहाय लोगों को मास्क और कंबल का वितरण किया गया.
कंबल पाकर खुश हुए गरीब
मानव सेवा ही सबसे बड़ा सुख है. इसी बात को चरितार्थ करते हुए बलिया जनपद के बिल्थरा रोड़ तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने गरीबों और असहाय लोगों को कंबल और मास्क का वितरण किया. तहसीलदार के निर्देश पर 60 लोगों को संत अभिमान बाबा वैदिक आश्रम में कंबल और मास्क बांटे गए. कंबल पाकर गरीबों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली.
इस दौरान राजस्व निरीक्षक भीमपुरा जगजितनराम ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. रविवार को तहसीलदार जितेंद्र सिंह के निर्देश पर गरीबों को कंबल और मास्क का वितरण किया गया है.
गरीबों तक मदद पहुंचाने के निर्देश
इस अवसर पर तहसीलदार जितेंद्र सिंह के द्वारा राजस्व निरीक्षक एवं हल्का लेखपाल को निर्देशित किया गया कि झुग्गी झोपड़ी में रह रहे ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए जो ठंडे में आज भी ठिठुर रहे हैं, जिन लोगों को गर्म कपड़े या कंबल नहीं दिया गया है उन तक शीघ्र मदद पहुंचाई जाए.