बलिया: पिछले चार दिनों से हो रही बारिश ने जिले की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. गांव, शहर, गली और मोहल्ले चारों ओर सिर्फ बारिश का पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं बलिया जिला कारागार परिसर में भी पानी पानी हो गया है, जिसके चलते पुलिसकर्मियों को पानी में खड़े होकर अपनी ड्यूटी करनी पड़ रही है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि यहां से बारिश के पानी के निकास की व्यवस्था भी नहीं हैं.
- बलिया में चार दिन से भारी बारिश.
- जिला कारागार परिसर में भरा पानी.
- पुलिसकर्मियों को पानी में खड़े होकर करनी पड़ रही ड्यूटी.
- गांव, शहर, गली और मोहल्लों में भी भरा पानी.
- जिला कारागार 1901 में बनकर हुआ था तैयार.
लगातार हो रही बारिश से जेल के अंदर पानी भर गया है और हम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
दिलीप यादव, सिपाही, जिला कारागार
पिछले चार दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जेल परिसर में पानी भर गया है, यहां तक कि बारिश का पानी कैदियों की बैरक में पहुंच गया है. जेल में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यह समस्या बनी हुई है.
लाल बहादुर सिंह, एएसआई, जिला कारागार