ETV Bharat / state

बलिया में चार दिन से भारी बारिश, पानी-पानी हुआ जिला कारागार - पुलिसकर्मी पानी में खड़े होकर कर रहे ड्यूटी

यूपी में भारी बारिश लगातार जारी है. जिसके चलते बलिया का जिला कारागार जलमग्न हो गया है, जिससे पुलिसकर्मियों को ड्यूटी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बलिया जिला कारागार में भरा पानी.
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: पिछले चार दिनों से हो रही बारिश ने जिले की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. गांव, शहर, गली और मोहल्ले चारों ओर सिर्फ बारिश का पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं बलिया जिला कारागार परिसर में भी पानी पानी हो गया है, जिसके चलते पुलिसकर्मियों को पानी में खड़े होकर अपनी ड्यूटी करनी पड़ रही है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि यहां से बारिश के पानी के निकास की व्यवस्था भी नहीं हैं.

बलिया जिला कारागार में भरा पानी.
  • बलिया में चार दिन से भारी बारिश.
  • जिला कारागार परिसर में भरा पानी.
  • पुलिसकर्मियों को पानी में खड़े होकर करनी पड़ रही ड्यूटी.
  • गांव, शहर, गली और मोहल्लों में भी भरा पानी.
  • जिला कारागार 1901 में बनकर हुआ था तैयार.

लगातार हो रही बारिश से जेल के अंदर पानी भर गया है और हम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
दिलीप यादव, सिपाही, जिला कारागार

पिछले चार दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जेल परिसर में पानी भर गया है, यहां तक कि बारिश का पानी कैदियों की बैरक में पहुंच गया है. जेल में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यह समस्या बनी हुई है.
लाल बहादुर सिंह, एएसआई, जिला कारागार

बलिया: पिछले चार दिनों से हो रही बारिश ने जिले की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. गांव, शहर, गली और मोहल्ले चारों ओर सिर्फ बारिश का पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं बलिया जिला कारागार परिसर में भी पानी पानी हो गया है, जिसके चलते पुलिसकर्मियों को पानी में खड़े होकर अपनी ड्यूटी करनी पड़ रही है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि यहां से बारिश के पानी के निकास की व्यवस्था भी नहीं हैं.

बलिया जिला कारागार में भरा पानी.
  • बलिया में चार दिन से भारी बारिश.
  • जिला कारागार परिसर में भरा पानी.
  • पुलिसकर्मियों को पानी में खड़े होकर करनी पड़ रही ड्यूटी.
  • गांव, शहर, गली और मोहल्लों में भी भरा पानी.
  • जिला कारागार 1901 में बनकर हुआ था तैयार.

लगातार हो रही बारिश से जेल के अंदर पानी भर गया है और हम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
दिलीप यादव, सिपाही, जिला कारागार

पिछले चार दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जेल परिसर में पानी भर गया है, यहां तक कि बारिश का पानी कैदियों की बैरक में पहुंच गया है. जेल में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यह समस्या बनी हुई है.
लाल बहादुर सिंह, एएसआई, जिला कारागार

Intro:बलिया।
आसमान से गिरती पानी की बूंदों से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत आस लगाई थी लेकिन यह पानी उनकी जिंदगी को ही जैसे रोक दी है बलिया में पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश ने जिले की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया गांव शहर गली मोहल्ले चारों ओर सिर्फ बारिश का पानी और पानी है बलिया जिला कारागार मे पानी पूरी तरीके से भर गया है और सिपाहियों को पानी नहीं खड़े होकर अपनी ड्यूटी करनी पड़ रही है





Body:मानसून की ऐसी दस्तक की आहट किसी को नहीं थी लेकिन जो रूट इस मानसून ने बलिया में दिखाया है वह पिछले एक दशक में कभी नहीं हुआ था अंग्रेजी हुकूमत याद दिलाता बलिया का जिला कारागार आज पूरी तरह पानी पानी हो गया है ऐसी बारिश हुई की जेल परिसर के बाहर के साथ साथ अंदर के कैंपस में भी 1 फुट पानी जमा हो गया बलिया का जिला कारागार में 1901 में बनकर तैयार हुआ जहाँ पानी में खड़े हो कर  जिला जेल  के सिपाही अपनी ड्यूटी कर रहे हैं





Conclusion:जिला कारागार के सिपाही दिलीप यादव बता रहे हैं कि लगातार हो रही बारिश से जेल के अंदर पानी भर गया है और हम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है 


कारागार के एएसआई  लाल बहादुर सिंह  ने बताया कि  पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है  जिससे जेल परिसर में पानी भर गया है  यहां तक कि बारिश का पानी कैदियों के बैरक पहुंच चुका है  जेल में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यह समस्याएं बनी हुई है


बाइट1--दिलीप यादव---आरक्षी जिला कारागार

बाइट2--लाल बहादुर सिंह---एएसआई,जिला कारागार


प्रशान्त बनर्जी

बलिया

9455785050


Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.