बलिया: जिले के सरकारी गौशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मृत गोवंशों के बीच छोड़ दिया गया है. यह वीडियो रसड़ा क्षेत्र के बनीया-बान स्थित सरकारी गोशाला का बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों की मानें तो आए दिन पशु इसी तरह से मरते रहते हैं. गौशाला में तैनात कर्मचारी मृत जानवरों के शव को वहीं खुले में छोड़ देते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पशुओं की देख-रेख के लिए नियुक्त कर्मचारी गोशाला छोड़कर गायब रहते हैं. इसलिए देखभाल के अभाव में पशुधन आए दिन मरते रहते हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में गाय के गोबर से बनेगी सीएनजी, 2 रुपये किलो खरीदेंगे गोबर: धर्मपाल सिंह
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी रसड़ा राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पशुधन की मृत्यु 11 से 12 बजे के बीच हुई थी. सूचना मिलने पर डॉक्टरों को पोस्टमार्टम पर अंत्येष्टि के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं, कर्मचारियों की गैर मौजूदगी पर अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रकरण पर अवचक जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.