बलिया: जिले में रविवार 18 अप्रैल की शाम बैरिया थाना क्षेत्र की मधुबनी ग्राम सभा में डॉक्टरों की एक टीम कोरोना के मरीज का इलाज करने पहुंची थी. जैसे ही डॉक्टर की टीम गांव में मरीज के घर पहुंची, उसके घरवालों ने डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया. हमले में दो डॉक्टर और उनकी कार का ड्राइवर घायल हो गए. गांव वाले डॉक्टरों से आईडीकार्ड की दिखाने की मांग कर रहे थे और आईडीकार्ड न दिखाने पर ग्रामीणों ने डॉक्टरों पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: बलिया में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल, देखिए ये है हाल
पुलिस करेगी कार्रवाई
घायल ड्राइवर और डॉक्टरों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में चल रहा है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बैरिया राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना परिजनों ने डॉक्टरों की टीम पर हमला किया है. जिसमें ड्राइवर सहित दो डॉक्टर घायल हो गए. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
परिजनों ने किया हमला
बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मधुबनी में डॉक्टरों की एक टीम बाहर से आए हुए एक कोरोना संक्रमित प्रवासी का इलाज करने गई थी. डॉक्टरों की टीम को यह पता चला था कि गांव में एक करोना का मरीज है और उसका समय से उपचार नहीं हुआ तो, वह गांव के साथ-साथ पूरे शहर के लोगों को करोना संक्रमित कर सकता है. डॉक्टरों की टीम जैसे ही गांव में पहुंची मरीज के परिजन डॉक्टरों से आईडी कार्ड मांगने लगे. डॉक्टरों की टीम कुछ समझ पाती तब तक घरवालों ने डॉक्टरों की टीम पर हमला बोल दिया गया.
डॉक्टरों का चल रहा है इलाज
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक बैरिया राजीव मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर की टीम कोरोना की जांच के लिए मधुबनी पासवान चौकी गई हुई थी. डॉक्टरों का इलाज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में चल रहा है. आरोपी कोरोना मरीज और उसके परिवार वालों के खिलाफ डॉक्टरों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.