बलियाः जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शनिवार को जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र निवासी आलापुर चट्टी स्थित चिरा बाबा के स्थान के पास ट्रेन पकड़ने जा रहे आर्मी जवान को गोली मार दी गई. जिससे वे घायल हो गए. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुखपुरा ने घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर चिकत्सकों ने उनका प्राथमिक इलाज कर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है.
बलिया पुलिस द्वारा भले ही अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने की बात की जा रही हो, लेकिन जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र का है. जहां आर्मी के जवान नीरज सिंह 27 पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी थाना पकड़ी को गोली मार दी गई. वे ड्यूटी पर जाने के लिए अपने भाई के साथ ट्रेन पकड़ने निकले थे. अभी वे सुखपुरा थाना क्षे6 के आलापुर चट्टी स्थित बाबा अस्थान के पास ही पहुंचे थे कि हमलावरों ने उन्हें पीछे से गोली मार कर घायल कर दिया.
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची सुखपुरा थाना प्रभारी गजन राज ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राइमरी इलाज कर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.
पीड़ित के भाई के मुताबिक सुंदरम सिंह पुत्र विकास देव सिंह और संजय सिंह के द्वारा पिस्टल से दो बार गोली मारी गई. जिसमें एक गोली मिस कर गई और दूसरी गोली नीरज सिंह को लग गई. जिससे नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में आया धर्म परिवर्तन का मामला, हिन्दू जागरण मंच ने की कार्रवाई की मांग
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा गजल राज के द्वारा यह बताया गया नीरज सिंह के भाई के तहरीर पर दो अभियुक्त संजय सिंह और सुंदरम पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.