बलिया: लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ने से मजदूरों के सब्र का बांंध टूटता जा रहा है. ताजा मामला बलिया में देखने को मिला, जब आजमगढ़ से नौ भट्टा मजदूर बिहार के वैशाली जिले में जाने के लिए निकले थे. जिन पर बलिया जिला प्रशासन की नजर पड़ी. तो सभी की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद क्वांटाइन सेंटर भेज दिया गया.
9 मजदूरों को किया गया क्वारंटाइन
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन को और बढ़ा दिया है. बावजूद इसके लोगों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखा भी जा रहा है. इसी के चलते बलिया में जिला प्रशासन ने 9 भट्टा मजदूरों को बिहार के वैशाली जाते हुए रोडवेज बस स्टैंड के पास रोका. वहीं पूछताछ में किसी के पास कोई मेडिकल पर्ची प्राप्त नहीं हुई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सभी का परीक्षण किया. इस दौरान सभी 9 मजदूरों को भोजन भी कराया गया.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 748 पहुंचा
सभी मजदूर पैदल बिहार जा रहे थे
रोडवेज बस स्टैंड पर ड्यूटी कर रहे सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी लोग सरायमीर आजमगढ़ से बिहार के वैशाली जाने के लिए निकले हैं .बलिया में उनको रोककर इनके क्वॉरेंटाइन सेंटर की पर्ची की जांच की गई, तो किसी के पास कुछ नहीं मिला. जिसके बाद सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद इन लोगों को क्वारन्टीन सेंटर के लिए भेज दिया गया है.उन्होंने बताया कि यह लोग रेलवे ट्रैक के के रास्ते आजमगढ़ से बलिया पहुंचे हैं और फिर यहां से सड़क मार्ग से वैशाली जाने की कोशिश में थे.