बलिया: लॉकडाउन के दौरान जनपद में जनधन खातों से रुपये निकालने के लिए महिला खाताधारकों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने भीड़ को कम करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए व्यवस्था को अपनाया है. इसके तहत ग्राहकों के खातों के अंक के हिसाब से तारीख निर्धारित कर दी गई है. जिससे निर्धारित तारीख में ही संबंधित खाताधारक बैंक में जाकर रुपए निकाल पाएगा.
केंद्र सरकार भेज रही जनधन खातों में पैसा
केंद्र सरकार द्वारा जनधन खातों में रुपये भेजे गए. ₹500 की धनराशि महिला खाताधारकों को सरकार की ओर से दिए जाने के बाद अब महिलाएं उसे निकालने के लिए बैंकों की ओर रुख कर चुकी हैं. जिले में अधिकांश बैंकों में महिला खाताधारकों के साथ पुरुष भी पहुंच रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
ऐसी स्थिति में ना केवल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है बल्कि बैंक में बेवजह लोगों की भीड़ भी जमा हो रही है. जिला प्रशासन ने इस भीड़ को कम करने के लिए एक व्यवस्था की शुरुआत की है. इसके तहत महिला खाता धारकों के खातों के अंतिम अंक के लिए तारीख निर्धारित की गई है. उसी निर्धारित तारीख पर ही वह बैंक में जाकर अपने रुपये को निकाल पाएंगे
मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने बताया कि जिन जनधन खाताधारकों के खातों के अंतिम अंक 0 और 1 है वह 10 तारीख को, जिन के अंतिम अंक दो और तीन है वो 13 तारीख को और जिनके अंतिम अंक 4 और 5 है वो लोग 15 तारीख को बैंक से रुपए निकाल पाएंगे
सीडीओ ने बताया कि जो भी लोग बैंक में रुपए निकालने जा रहे हैं, उन से अनुरोध है कि भी सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. मुख्य विकास अधिकारी ने बताया ने बताया कि लोगों को समझाने के बावजूद भी कई बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं दिख रहा है.