बलिया: सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगंज गांव से रहस्यमय परिस्थियों में लापता नौ वर्षीय दलित नबालिक का शव बुधवार को मिलने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है. हनुमागंज निवासी पवन पुत्र शुशील गोंड की हत्या गला दबाकर की गई है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ. पुलिस अब हर बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.
हनुमानगंज निवासी सुशील गोंड ने 10 अप्रैल को पुलिस को तहरीर दिया था कि उसका 9 वर्षीय बेटा पवन सुबह 7-8 बजे से लापता है. काफी तलाश के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल रहा है. सुशील ने बेटे के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने उसी दिन धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके बाद बुधवार को पवन का शव हनुमानगंज में ही एक मकान के पीछे गड्ढे में पाया गया. शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित परिजन तथा ग्रामीणों सड़क पर उतरकर मार्ग को बाधित कर दिया. पुलिस द्वारा काफी मान मनौव्वल और आश्वासन देने के बाद लोग सड़क से हटे. पीड़ित परिवार ने हत्या का आरोप लगाया था, जो पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुख्ता हो गया. अब दर्ज मुकदमें में धाराओं की बढ़ोतरी कर पुलिस जांच में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने बताया कि गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है, जिसमें बच्चे की हत्या होने की बात स्पष्ट हो रही है. इस मामले का खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है. जो 10 अप्रैल को अपराहण का मुकदमा दर्ज किया गया था, उसी मुकदमे में 302 धारा की बढ़ोतरी कर घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-सड़क पर विवाहित प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद को उड़ाया, दोनों की मौत