ETV Bharat / state

बलिया: तेज बुखार के कारण 8 साल के बच्ची की मौत - बलिया में बच्ची की मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में तेज बुखार के कारण एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं ग्रामीण मृतक बच्ची की कोरोना जांच की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षा के चलते जांच होनी चाहिए.

etv bharat
इलाज के दौरान लड़की की मौत.
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 10:58 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया : जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कटियारी में एक बच्ची की तेज बुखार के कारण मौत हो गई. वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी. सोमवार को अचानक से तेज बुखार होने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

दरअल क्षेत्र के अर्जुन चौहान की 8 वर्षीया बेटी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी और परिजन इलाज करा रहे थे. वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि वह कई दिनों से बीमार चल रही थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते परिजन इलाज के लिए किसी अच्छे डॉक्टर के पास नहीं जा सके. वहीं स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि परिजनों को क्वारंटाइन होने का भी डर था.

ग्रामीणों ने की कोरोना जांच कराने की मांग

ग्रामीणों ने मृतक बच्ची की कोरोना जांच कराने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि सभी की सुरक्षा के लिए जांच होनी चाहिए. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा के डाॅक्टरों ने बताया कि मृतक बच्ची की जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद कोरोना होने या नहीं होने की पुष्टि होगी.

इस तरह की पहले भी हुई है घटना

इस साल मार्च माह में जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के चकिया गांव में एक युवक की सर्दी, बुखार व खांसी के चलते अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई थी. ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य टीम परिवार के चार लोगों से सुरक्षा साधनों का उपयोग कर दाह-संस्कार कर देने की सलाह देकर वापस लौट गई थी. इस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी थी और कहा था कि मृतक के मौत के कारणों की जांच होनी चाहिए थी.

बलिया : जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कटियारी में एक बच्ची की तेज बुखार के कारण मौत हो गई. वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी. सोमवार को अचानक से तेज बुखार होने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

दरअल क्षेत्र के अर्जुन चौहान की 8 वर्षीया बेटी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी और परिजन इलाज करा रहे थे. वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि वह कई दिनों से बीमार चल रही थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते परिजन इलाज के लिए किसी अच्छे डॉक्टर के पास नहीं जा सके. वहीं स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि परिजनों को क्वारंटाइन होने का भी डर था.

ग्रामीणों ने की कोरोना जांच कराने की मांग

ग्रामीणों ने मृतक बच्ची की कोरोना जांच कराने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि सभी की सुरक्षा के लिए जांच होनी चाहिए. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा के डाॅक्टरों ने बताया कि मृतक बच्ची की जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद कोरोना होने या नहीं होने की पुष्टि होगी.

इस तरह की पहले भी हुई है घटना

इस साल मार्च माह में जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के चकिया गांव में एक युवक की सर्दी, बुखार व खांसी के चलते अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई थी. ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य टीम परिवार के चार लोगों से सुरक्षा साधनों का उपयोग कर दाह-संस्कार कर देने की सलाह देकर वापस लौट गई थी. इस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी थी और कहा था कि मृतक के मौत के कारणों की जांच होनी चाहिए थी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.