बलिया: बुधवार को जिले में एक साथ 76 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मच गया. जिले में अब संक्रमितों की संख्या 599 हो चुकी है. जिले में अब तक कोरोना से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिला प्रशासन लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने से चिंतित है. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार अब तक जिले में 9350 कोरोना सैंम्पल लिए गए हैं. जिनमे से 7856 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 599 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं बुधवार को 40 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में अबतक 319 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
मुख्यालय में अचानक बढ़े पॉजिटिव केस
जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ाने में मुख्यालय का महत्वपूर्ण योगदान रहा. ग्रामीण इलाकों की अपेक्षा मुख्यालय में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 70 फीसदी है. जिलाधिकारी ने भी इसको लेकर चिंता दर्ज की है.
जिले में अब तक 599 पॉजिटिव मामलों में 70 फीसदी से ज्यादा मामले मुख्यालय और उसके आसपास के 15 गांव से हैं. जिलाधिकारी लगातार इन इलाकों को सैनिटाइज करने के निर्देश दे रहे हैं.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर डीएम ने जनपद के अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. जिले के प्रत्येक वार्ड में सिर्फ 1 किराना और एक फल और सब्जी की दुकान खोलने की एडवाइजरी जारी की गई है.
8 लोगों की हुई मौत
स्वास्थ विभाग की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों में अब तक 8 लोगों की मौत कोरोना से बताई जा रही है. जिनमें से पांच लोगों की मौत जनपद में हुई है, जबकि 3 लोगों की मृत्यु जिले के बाहर हुई है. जिन लोगों की मृत्यु हुई वे हाई ब्लड प्रेशर, शुगर या किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे.