बलिया: जिले में लगातार करोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को कोरोना के 51 पॉजिटिव मामले सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. 1 दिन में कोरोना के मिलने का यह आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है. जिलाधिकारी श्रीहरी प्रताप शाही ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का प्रयोग करने की अपील की है. मंगलवार को जिले में दो अलग-अलग रिपोर्ट स्वास्थ विभाग से आई. पहले रिपोर्ट में जहां 32 लोग पॉजिटिव निकले वहीं दूसरी रिपोर्ट में 19 लोग पॉजिटिव पाए गये.
जिले के शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को आए दो रिपोर्ट में 51 लोग पॉजिटिव निकले. जिससे बलिया नगर पालिका परिषद के सभी 25 वार्डो तक कोरोना संक्रमण फैल गया है. प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे घरों में रहें और बहुत अति आवश्यक कार्य होने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें.
प्रशासन की लचर व्यवस्था और लोगों की लापरवाही कोरोना को लगातार दावत दे रही है. यही वजह है कि पिछले 4 दिनों में बलिया में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एकाएक वृद्धि हुई है. बलिया में जिला अस्पताल के दो चिकित्सक और उनके परिवार के लोगों के साथ-साथ एक फार्मासिस्ट भी पॉजिटिव हो गया है. इसके अलावा पुलिस महकमे में रसड़ा के क्षेत्राधिकारी और उनके ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाए गए. जिला पूर्ति अधिकारी स्वयं कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसके अलावा कोरोना का यह संक्रमण बलिया के कोषागार और बाल विकास परियोजना कार्यालय तक पैर पसार चुका है.