बलिया: सुखपुरा थाना क्षेत्र के भोजपुर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 990 पेटी अवैध शराब बरामद की है. शराब पंजाब प्रांत की बनी हुई है. पुलिस ने अवैध शराब के साथ 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी. बरामद शराब की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी शराब
भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप पंजाब से बिहार तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर सुखपुरा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर गढ़वा रोड स्थित भोजपुर पुलिया के पास एक ट्रक को रोका रास्ते में रोका. तलाशी के दौरान ट्रक से 990 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. दो तस्कर हरियाणा के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा बलिया जिले का रहने वाला है.
मुखबिर की सूचना पर गढ़वा रोड भोजपुर पुलिया के पास घेराबंदी कर ट्रक को रोका गया. ट्रक से 990 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
देवेन्द्र नाथ, एसपी