बलिया: जिले में एक दिन में कोरोना के 202 नए मामले सामने आए हैं. वहीं जिला जेल के 160 कैदियों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी कैदियों को आइसोलेट किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की दो टीम जिला जेल में सभी कैदियों का सैंपल एकत्र कर रही हैं. डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि दो दिन पहले कुछ कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिनमें से 16 पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद कुछ और कैदियों की जांच कराई गई, जिनमें 12 कैदियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें शुक्रवार को 132 केस सामने आए हैं.उन्होंने बताया कि जेल में अब तक कुल 160 कैदियों में संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है.
डीएम ने बताया कि 150 कैदियों का सैंपल लिया जा रहा है. जेल में 8 बैरक है, जिनमें से तीन बैरक के कैदियों को अलग कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इतनी ज्यादा संख्या में कैदियों के पॉजिटिव होने के कारण एक कंपाउंड के तीन बैरक को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. संक्रमित पाए गए मरीजों को दो बैरक में रखा जा रहा है और लक्षण वाले मरीजों को एक बैरक में रखा जा रहा है. जिसमें शुक्रवार को 132 केस सामने आए हैं.
श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि जिले के साथ-साथ जेल की स्थिति पर भी जिला प्रशासन की नजर लगातार बनी हुई है.उन्होंने बताया कि जो भी कैदी संक्रमित पाए गए हैं. उनसे कोई गंभीर नहीं है. सभी कैदियों को गरम पानी, आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम उनकी रोजाना जांच करेगी.