बलिया: जिले में शादी के दौरान डीजे पर डांस को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान एक युवक की पिटाई से मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के कोढ़हि उससा गांव में, बुधवार की रात डीजे पर डांस को लेकर बराती और घरातियों में विवाद हो गया. विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को आनन-फानन में सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मऊ रेफर कर दिया. जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: परिवहन निगम की जमीन पर रखेगी मेट्रो की आधारशिला, बोर्ड बैठक में लगी मुहर
मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित के परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना पकड़ी में अभियोग पंजीकृत किया गया है. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.