ETV Bharat / state

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बलिया के किन्नर ने रखा छठ व्रत - बलिया समाचार

उत्तर प्रदेश के बलिया में रहने वाले किन्नर ने भी इस वर्ष छठ का कठिन व्रत रखा. उन्होंने कठिन व्रत के साथ भास्कर भगवान को अर्घ्य देकर समाज के मंगल कामना की और छठ मैया से प्रार्थना भी की है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो.

किन्नर ने रखा छठ का व्रत.
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 11:42 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: पूर्वांचल में छठ पूजा का अलग ही महत्व है. महिलाएं डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर लोग अपने परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. वहीं जिले में एक किन्नर ने भी छठ मइया का कठिन व्रत रखा. व्रती किन्नर का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उसने छठी मइया से प्रार्थना की.

किन्नर ने रखा छठ का व्रत.

किन्नर अनुष्का ने रखा छठ का कठिन व्रत
जिले के बेदुआ इलाके में रहने वाले किन्नर अनुष्का चौबे ने भी इस वर्ष छठ का कठिन व्रत रखा है. अनु ने बकायदा नहाए खाए के पद से आरंभ करते हुए खरना में खीर और रोटी भी बनाई. इसके बाद तीसरे दिन शाम को डूबते हुए भास्कर भगवान को अर्घ्य देकर समाज के मंगल कामना की. इतना ही नहीं किन्नर अनु ने इस बार विशेष तौर पर छठ मैया से प्रार्थना भी की है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो.

इसे भी पढ़ें:- जानिए कहां होती है भगवान भास्कर की सवारी अश्व की पूजा, क्या है मान्यताएं..

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है मुझे पूरा विश्वास है कि इस फैसले से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, जो पूरे भारतवर्ष के लिए एक गौरव की बात है. यदि फैसला मंदिर के पक्ष में नहीं भी आता है तो भी लोगों को अमन-चैन के साथ देश में रहना चाहिए. अयोध्या में मंदिर का निर्माण हो इसी उद्देश्य से मैंने छठ का कठिन व्रत रखा है.
-अनुष्का चौबे, किन्नर

बलिया: पूर्वांचल में छठ पूजा का अलग ही महत्व है. महिलाएं डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर लोग अपने परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. वहीं जिले में एक किन्नर ने भी छठ मइया का कठिन व्रत रखा. व्रती किन्नर का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उसने छठी मइया से प्रार्थना की.

किन्नर ने रखा छठ का व्रत.

किन्नर अनुष्का ने रखा छठ का कठिन व्रत
जिले के बेदुआ इलाके में रहने वाले किन्नर अनुष्का चौबे ने भी इस वर्ष छठ का कठिन व्रत रखा है. अनु ने बकायदा नहाए खाए के पद से आरंभ करते हुए खरना में खीर और रोटी भी बनाई. इसके बाद तीसरे दिन शाम को डूबते हुए भास्कर भगवान को अर्घ्य देकर समाज के मंगल कामना की. इतना ही नहीं किन्नर अनु ने इस बार विशेष तौर पर छठ मैया से प्रार्थना भी की है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो.

इसे भी पढ़ें:- जानिए कहां होती है भगवान भास्कर की सवारी अश्व की पूजा, क्या है मान्यताएं..

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है मुझे पूरा विश्वास है कि इस फैसले से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, जो पूरे भारतवर्ष के लिए एक गौरव की बात है. यदि फैसला मंदिर के पक्ष में नहीं भी आता है तो भी लोगों को अमन-चैन के साथ देश में रहना चाहिए. अयोध्या में मंदिर का निर्माण हो इसी उद्देश्य से मैंने छठ का कठिन व्रत रखा है.
-अनुष्का चौबे, किन्नर

Intro:पूर्वांचल में छठ पूजा का अलग ही महत्व है डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्घ देकर लोग अपने परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना कर रहे हैं लेकिन बलिया का एक किन्नर जो छठ जैसे कठिन व्रत को रखकर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो इसके लिए छठी मैया से प्रार्थना कर रहा है


Body:नहाए खाए से शुरू हुआ छठ का महापर्व खरना के बाद शनिवार को डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर लगभग समाप्ति की ओर है बलिया के बेदुआ घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है लोग अपने परिवार के साथ आकर बेदी पर पूजन कर रहे हैं और डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ देकर परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना कर रहे हैं

बलिया के बेदुआ इलाके में रहने वाले किन्नर अनुष्का चौबे ने भी इस वर्ष छठ का कठिन व्रत रखा हैं अनु ने बकायदा नहाए खाए के पद से आरंभ करते हुए खरना में खीर और रोटी भी बनाई और इसके बाद तीसरे दिन शाम को डूबते हुए भास्कर भगवान को अर्घ देकर समाज के मंगल कामना की प्रार्थना इतना ही नहीं किन्नर अनु ने इस बार विशेष तौर पर छठ मैया से प्रार्थना भी की है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो भी


Conclusion:व्रती किन्नर अनुष्का चौबे अन्नू ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है मुझे पूरा विश्वास है कि इस फैसले से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा जो पूरे भारतवर्ष के लिए एक गौरव की बात है अन्नू ने कहा कि यदि फैसला मंदिर के पक्ष में नहीं भी आता है तो भी लोगों को अमन-चैन के साथ देश में रहना चाहिए अयोध्या में मंदिर का निर्माण हो इसी उद्देश्य से मैंने छठ का कठिन व्रत रखा है

बाइट-- अनुष्का चौबे अन्नू---किन्नर

प्रशान्त बनर्जी
बलिया
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.