ETV Bharat / state

बलिया: बदमाशों ने पूर्व भाजपा विधायक के भतीजे को दिनदहाड़े गोली मारी

यूपी के बलिया में पूर्व बीजेपी विधायक के भतीजे को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगते ही पूर्व विधायक के भतीजे जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक के भतीजे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पूर्व भाजपा विधायक के भतीजे को गोली मारी.
पूर्व भाजपा विधायक के भतीजे को गोली मारी.
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: अपराधियों ने दिनदहाड़े भाजपा के पूर्व विधायक के भतीजे को गोली मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पूर्व भाजपा विधायक के भतीजे को गोली मारी.

सोमवार सुबह बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सरदारपुर के पास त्रिभुवन नाथ सिंह जो पेशे से अधिवक्ता हैं. रसड़ा तहसील कोर्ट जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. जिससे त्रिभुवन नाथ को गोली लग गई और वे सड़क पर गिर गए. मौके का फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गए. सड़क पर खून से लथपथ पड़े व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने उठाया और पुलिस को सूचना दी.

घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि घायल त्रिभुवन नाथ सिंह पेशे से अधिवक्ता हैं और पूर्व बार संघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जो भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह के भतीजे हैं. उधर भतीजे को गोली लगने की खबर पाकर आनन-फानन में राम इकबाल सिंह अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी.

भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने बताया कि उनके भतीजे का कोई राजनीतिक दुश्मनी नहीं है, हो सकता है पेशे से अधिवक्ता होने के कारण किसी ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.

दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.आनन-फानन में कई थानों की फोर्स जिला अस्पताल में लगा दी गई .खुद पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं लेकिन मीडिया से लगातार दूरी बनाए हुए हैं.

जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रितेश सोनी ने बताया कि एक पेशेंट आया है, जिसके दाएं आर्म में गोली लगी है.गोली अंदर फंसी हुई है क्योंकि पेशेंट डायबिटीक है. इसलिए उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उनको वाराणसी के लिए रेफर किया जा रहा है.

बलिया: अपराधियों ने दिनदहाड़े भाजपा के पूर्व विधायक के भतीजे को गोली मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पूर्व भाजपा विधायक के भतीजे को गोली मारी.

सोमवार सुबह बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सरदारपुर के पास त्रिभुवन नाथ सिंह जो पेशे से अधिवक्ता हैं. रसड़ा तहसील कोर्ट जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. जिससे त्रिभुवन नाथ को गोली लग गई और वे सड़क पर गिर गए. मौके का फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गए. सड़क पर खून से लथपथ पड़े व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने उठाया और पुलिस को सूचना दी.

घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि घायल त्रिभुवन नाथ सिंह पेशे से अधिवक्ता हैं और पूर्व बार संघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जो भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह के भतीजे हैं. उधर भतीजे को गोली लगने की खबर पाकर आनन-फानन में राम इकबाल सिंह अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी.

भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने बताया कि उनके भतीजे का कोई राजनीतिक दुश्मनी नहीं है, हो सकता है पेशे से अधिवक्ता होने के कारण किसी ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.

दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.आनन-फानन में कई थानों की फोर्स जिला अस्पताल में लगा दी गई .खुद पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं लेकिन मीडिया से लगातार दूरी बनाए हुए हैं.

जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रितेश सोनी ने बताया कि एक पेशेंट आया है, जिसके दाएं आर्म में गोली लगी है.गोली अंदर फंसी हुई है क्योंकि पेशेंट डायबिटीक है. इसलिए उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उनको वाराणसी के लिए रेफर किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.