बहराइच: नगर के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे कॉलोनी में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक चिलवरिया चीनी मिल में कार्यरत था और वह नशे का आदी था.
सीओ सिटी टीएन दुबे ने बताया कि थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में एक युवक की लाश मिली है, जिसकी पहचान कोतवाली नगर क्षेत्र के गुदड़ी निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
-टीएन दुबे, सीओ सिटी
ये भी पढ़ें: बहराइच में रोडवेज की बसों में आमने-सामने टक्कर, 18 घायल, एक की मौत