बहराइचः जिले के थाना मोतीपुर के ग्राम मझांव में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि युवती की हत्या उसके सगे रिश्तेदार के लड़के ने की है. इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ से मालूम हुआ कि अभियुक्त मृतका के पिता की सगी बहन का लड़का है. वह मृतका से एक तरफा प्रेम करता था. साथ ही उससे शादी करना चाहता था, लेकिन सगे रिश्ते होने के चलते परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे.
युवक को था युवती से एक तरफा इश्क
अभियुक्त झांसी में किसी प्लास्टिक फैक्ट्री में कार्यरत था और 13 फरवरी 2021 को अपने घर उर्रा बाजार आया था. अभियुक्त के अनुसार उसकी मृतका से फोन पर बात भी होती रहती थी. बातों-बातों में अभियुक्त को युवती से किसी और लड़के से भी बात करने का संदेह हुआ. जिस पर अभियुक्त युवती के घर पहुंचा और जब वह घर में अकेली थी तो मौका देखकर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता छट्ठू पुत्र देवी राजभर की तहरीर पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है.