ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर - bahraich police

बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि हमलावर युवक की पत्नी से घायल युवक के संबंध थे, जिसको लेकर हमलावर युवक ने गोली चलाई.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 1:01 PM IST

बहराइच: फखरपुर थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में युवक को बहराइच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से चिकित्स्कों ने हालत नाजुक देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया.

घटना के संबंध में घायल इस्लाम के भाई इदरीस ने बताया कि उसका भाई पिकअप गाड़ी खड़ी करके घर आ रहा था. तभी अचानक पीछे से किसी ने उस पर जानलेवा हमले के इरादे से गोली चला दी. गोली लगने से इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने इसकी जानकारी घरवालों को दी. आनन-फानन में पहुंचे परिजन घायल इस्लाम को लेकर बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचे. अस्पताल में हल्का होश में आने पर इस्लाम ने बताया कि उस पर गोली दिलबाग नाम के युवक ने चलाई है. अस्पताल में चिकित्स्कों ने हालत नाजुक देख इस्लाम को लखनऊ रेफर कर दिया.

घायल इस्लाम के भाई इदरीस ने बताया कि हमलावर युवक दिलबाग की पत्नी के साथ उसके भाई के 5-6 साल पहले संबंध थे. दिलबाग ने उससे कहा था कि अपने भाई को समझा लो वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा. इदरीस ने बताया कि हमलावर दिलबाग द्वारा पहले भी कहा गया था कि अपने भाई को समझा लो वरना जान से मार देंगे. वहीं घायल इस्लाम के परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें:- मैनपुरी: जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, वृद्ध सहित 2 की मौत

बहराइच मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में तैनात ईएमओ डॉ. शिवम मिश्रा ने बताया कि मारपीट के मामले की बात बताई गई थी. संदेह होने पर उन्होंने सर्जन को बुलाकर युवक के जख्म को दिखाया. तब जाकर पता चला कि युवक के पीठ पर घाव गन शॉट के थे. युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.

बहराइच: फखरपुर थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में युवक को बहराइच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से चिकित्स्कों ने हालत नाजुक देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया.

घटना के संबंध में घायल इस्लाम के भाई इदरीस ने बताया कि उसका भाई पिकअप गाड़ी खड़ी करके घर आ रहा था. तभी अचानक पीछे से किसी ने उस पर जानलेवा हमले के इरादे से गोली चला दी. गोली लगने से इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने इसकी जानकारी घरवालों को दी. आनन-फानन में पहुंचे परिजन घायल इस्लाम को लेकर बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचे. अस्पताल में हल्का होश में आने पर इस्लाम ने बताया कि उस पर गोली दिलबाग नाम के युवक ने चलाई है. अस्पताल में चिकित्स्कों ने हालत नाजुक देख इस्लाम को लखनऊ रेफर कर दिया.

घायल इस्लाम के भाई इदरीस ने बताया कि हमलावर युवक दिलबाग की पत्नी के साथ उसके भाई के 5-6 साल पहले संबंध थे. दिलबाग ने उससे कहा था कि अपने भाई को समझा लो वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा. इदरीस ने बताया कि हमलावर दिलबाग द्वारा पहले भी कहा गया था कि अपने भाई को समझा लो वरना जान से मार देंगे. वहीं घायल इस्लाम के परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें:- मैनपुरी: जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, वृद्ध सहित 2 की मौत

बहराइच मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में तैनात ईएमओ डॉ. शिवम मिश्रा ने बताया कि मारपीट के मामले की बात बताई गई थी. संदेह होने पर उन्होंने सर्जन को बुलाकर युवक के जख्म को दिखाया. तब जाकर पता चला कि युवक के पीठ पर घाव गन शॉट के थे. युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.