बहराइच: फखरपुर में एक युवक ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या कर ली. युवक ने आत्महत्या करने से पहले 14 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड किया और अपनी प्रेमिका को भेज दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. युवक के आत्महत्या करने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
एसओ वेद प्रकाश शर्मा के मुताबिक अलीनगर मंझौरा निवासी राकेश का गांव निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी परिवार वालों को हो गई थी. शनिवार रात राकेश ने अपने मोबाइल से 14 सेकेंड की वीडियो रिकॉर्ड की और अपनी प्रेमिका को भेज दी. राकेश ने वीडियो में बोला कि, सभी को बोल देना कि मैं मर गया हूं ठीक, मेरे घर वालों को सबको बोल देना ठीक, मैं फांसी लगा लिया हूं ठीक, अपने फोन में सारे सबूत कर दिया हूं ठीक. इसके बाद राकेश ने आत्महत्या कर ली.
युवक द्वारा आत्महत्या करने की खबर परिजनों को हुई, तब राकेश के पिता रामंचदर ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. इस मामले के संबंध में एसओ वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर कोई प्रकरण सामने नहीं आया है. राकेश ने आत्महत्या करने से पहले 14 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड किया था. जिसमें उसने कहा है कि सबको बोल देना कि मैं मर गया हूं.
यह भी पढ़ें: leopard in Bahraich: बकरी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गया युवक, जानिए फिर क्या हुआ?