ETV Bharat / state

विवाहिता का फंदे पर लटका मिला शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप - bahraich news

बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया. पुलिस ने ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज किया है.

सांकेतिक
सांकेतिक
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 3:28 PM IST

बहराइच : जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के राघवजोत कहारनपुरवा गांव में विवाहिता का शव फंदे से लटका पाए जाने से सनसनी फैल गई. मृतका के परिवार वालों ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाकर नामजद तहरीर पुलिस को दी. पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला ?

थाना हरदी के गौरा हरदी गांव निवासी तीरथराम ने अपनी बेटी आरती (22 वर्ष) का विवाह दो साल पूर्व रामगांव थाना क्षेत्र के कहरनपुरवा गांव निवासी दिलीप कुमार के साथ किया था. आरोप है कि विदाई के साथ हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद भी ससुराल वाले दहेज में नकदी और बाइक की मांग करते थे. विरोध करने पर बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारते-पीटते थे. बेटी ने इसकी शिकायत कई बार मायके में की. बेटी के ससुराल जाकर कई बार समझाया गया.

इसे भी पढ़ें- मथुरा में दिखी पुलिसवालों की क्रूरता, महिलाओं और बच्चियों से की बर्बरता

आरोप है कि रविवार रात बेटी को मारकर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को घर के अंदर कमरे में छत के कुंडे से फंदे पर लटका दिया गया. थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

बहराइच : जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के राघवजोत कहारनपुरवा गांव में विवाहिता का शव फंदे से लटका पाए जाने से सनसनी फैल गई. मृतका के परिवार वालों ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाकर नामजद तहरीर पुलिस को दी. पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला ?

थाना हरदी के गौरा हरदी गांव निवासी तीरथराम ने अपनी बेटी आरती (22 वर्ष) का विवाह दो साल पूर्व रामगांव थाना क्षेत्र के कहरनपुरवा गांव निवासी दिलीप कुमार के साथ किया था. आरोप है कि विदाई के साथ हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद भी ससुराल वाले दहेज में नकदी और बाइक की मांग करते थे. विरोध करने पर बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारते-पीटते थे. बेटी ने इसकी शिकायत कई बार मायके में की. बेटी के ससुराल जाकर कई बार समझाया गया.

इसे भी पढ़ें- मथुरा में दिखी पुलिसवालों की क्रूरता, महिलाओं और बच्चियों से की बर्बरता

आरोप है कि रविवार रात बेटी को मारकर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को घर के अंदर कमरे में छत के कुंडे से फंदे पर लटका दिया गया. थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.