ETV Bharat / state

बहराइच मेडिकल कॉलेज के बाहर सड़क पर प्रसव, नहीं आए स्वास्थ्य कर्मी - महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया

यूपी के बहराइच मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया. मामले की जानकारी मिलने पर सीएमएस ने स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाई.

etv bharat
महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया.
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 10:22 AM IST

बहराइच: जिले के मेडिकल कॉलेज के मैटरनिटी विंग के बाहर सड़क पर प्रसव पीड़िता तड़पती रही. स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाने के बावजूद कोई महिला को सड़क से उठाकर मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए नहीं आया. न ही उनके परिवार को स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया. इसके बाद सड़क पर मौजूद महिलाओं ने चादर से घेरकर सड़क पर ही महिला का प्रसव कराया.घटना की सूचना के बाद सीएमएस के निर्देश पर महिला को सड़क से उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएमएस ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.

महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया.

प्रसव पीड़िता को नहीं मिला स्ट्रेचर
एक तरफ सरकार आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रही है. वहीं दूसरी ओर सरकारी उदासीनता के चलते सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है. बहराइच के मेडिकल कॉजेल के मैटरनिटी विंग के बाहर प्रसव पीड़िता सड़क पर तड़पती रही, लेकिन ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने न उसे स्ट्रेचर उपलब्ध कराई और न ही उसे अंदर लाने में मदद की.

यह भी पढ़ें- गोली मारकर पूर्व प्रधान की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइ-वे किया जाम

सीएमएस ने कर्मचारियों को लगाई फटकार
इसके बाद सड़क पर मौजूद महिलाओं ने चारों तरफ चादर तानकर महिला का प्रसव कराया. मामले की सूचना मिलने पर सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई. उनके निर्देश के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका कहना है कि मामले की जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बहराइच: जिले के मेडिकल कॉलेज के मैटरनिटी विंग के बाहर सड़क पर प्रसव पीड़िता तड़पती रही. स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाने के बावजूद कोई महिला को सड़क से उठाकर मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए नहीं आया. न ही उनके परिवार को स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया. इसके बाद सड़क पर मौजूद महिलाओं ने चादर से घेरकर सड़क पर ही महिला का प्रसव कराया.घटना की सूचना के बाद सीएमएस के निर्देश पर महिला को सड़क से उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएमएस ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.

महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया.

प्रसव पीड़िता को नहीं मिला स्ट्रेचर
एक तरफ सरकार आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रही है. वहीं दूसरी ओर सरकारी उदासीनता के चलते सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है. बहराइच के मेडिकल कॉजेल के मैटरनिटी विंग के बाहर प्रसव पीड़िता सड़क पर तड़पती रही, लेकिन ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने न उसे स्ट्रेचर उपलब्ध कराई और न ही उसे अंदर लाने में मदद की.

यह भी पढ़ें- गोली मारकर पूर्व प्रधान की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइ-वे किया जाम

सीएमएस ने कर्मचारियों को लगाई फटकार
इसके बाद सड़क पर मौजूद महिलाओं ने चारों तरफ चादर तानकर महिला का प्रसव कराया. मामले की सूचना मिलने पर सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई. उनके निर्देश के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका कहना है कि मामले की जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.