बहराइच: नगर कोतवाली क्षेत्र के वशीरगंज मुहल्ला निवासी एक महिला की मौत की चौंका देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि झाड़-फूंक के बहाने पड़ोस की रहने वाली महिला ने उसे मार दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है.
झाड़-फूंक से हुई महिला की मौत
बता दें कि दरगाह थाना क्षेत्र के मंसूरगंज में रहने वाली पूजा पत्नी श्रीपाल का मायका नगर कोतवाली क्षेत्र के वशीगंज निवासी राजकुमार के यहां है. मिली जानकारी के अनुसार, महिला एक बीमारी से पीड़ित थी. कई महीनों से इलाज के बावजूद उसे फायदा ना मिलने पर परिवारीजनों ने झाड़-फूंक कराना भी शुरू कर दिया था. आरोप है कि शनिवार को भी पड़ोस की रहने वाली एक महिला के साथ वह झाड़-फूंक कराने गई थी. इसके बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
पुलिस ने कही ये बात
घटना की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी, बशीर गंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया है. कोतवाल ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला के मौत के कारण भी स्पष्ट हो जाएंगे. उन्होंने हंगामे की घटना से इनकार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.