ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आकर महिला की मौत - बहराइच खबर

बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र में मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला की मौत
महिला की मौत
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 7:55 PM IST

बहराइच : जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र स्थित पिपरिया में मोबाइल चार्ज लगाने गई महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. सोमवार की सुबह हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक में लगी आग, शिक्षक की जिंदा जलकर मौत

थानाध्यक्ष विमलेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी विक्रम की पत्नी रेशमा सोमवार को मोबाइल डिस्चार्ज होने पर मोबाइल चार्जिंग लगाने के लिए चार्जर लेकर कमरे में गई थी. बिजली के बोर्ड में चार्जर लगाने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गईं. मौके पर रेशमा की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. काफी देर बाद जब परिजनों ने रेशमा को आवाज दी, तो कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर परिवार के सदस्य कमरे में गए. वहां मृत पड़ी महिला को देखकर सभी हतप्रभ रह गए.

इसे भी पढ़ें- दो करोड़ की चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है. फिलहाल जांच की जा रही है.

बहराइच : जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र स्थित पिपरिया में मोबाइल चार्ज लगाने गई महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. सोमवार की सुबह हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक में लगी आग, शिक्षक की जिंदा जलकर मौत

थानाध्यक्ष विमलेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी विक्रम की पत्नी रेशमा सोमवार को मोबाइल डिस्चार्ज होने पर मोबाइल चार्जिंग लगाने के लिए चार्जर लेकर कमरे में गई थी. बिजली के बोर्ड में चार्जर लगाने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गईं. मौके पर रेशमा की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. काफी देर बाद जब परिजनों ने रेशमा को आवाज दी, तो कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर परिवार के सदस्य कमरे में गए. वहां मृत पड़ी महिला को देखकर सभी हतप्रभ रह गए.

इसे भी पढ़ें- दो करोड़ की चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है. फिलहाल जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.