बहराइच: जिले के थाना क्षेत्र विशेश्वरगंज अंतर्गत गांव बड़ा निजाम में एक नवविवाहिता ने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के ससुर और पति का कहना है कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था. वहीं इस मामले में मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया उन्होंने नवविवाहिता के ससुर सूबेदार शुक्ल को हिरासत में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
लड़की के ससुर सूबेदार शुक्ल ने बताया कि सुबह के समय वे घर पर नहीं थे. जब वह घर पर पहुंचे तो उन्होंने खुशबू को आवाज़ लगाकर बुलाया, लेकिन बहू नहीं आयी. इसकी सूचना उन्होंने अपने लड़के ज्ञान प्रकाश को दी. जब लड़की का पति घर पर पहुंचा तो उसने भी आवाज लगाई. इसके बावजूद जब खुशबू बाहर नहीं आई तो ज्ञान प्रकाश ने घर की छत के ऊपर से घर के अंदर जाकर देखा तो खुशबू का शव कमरे में लटक रहा था.
इसके बाद मामले की सूचना लड़की के मायके वालों को दी गई. सूचना पर मायके वाले भागते हुये आए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके जब पर पहुंची तो वहां मौजूद मृतका के ससुरालीजन घर को बन्द करके फरार हो गए.
मृतका के मायकेवालों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
सिसई निवासी अवधेश कुमार पाण्डेय ने बताया उन्होंने अपनी लड़की खुशबू उम्र 21 वर्ष की शादी सूबेदार पुत्र ज्ञान प्रकाश निवासी बड़ा निजाम के साथ की थी. मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी लड़की को उसके ससुराल वाले मारा-पीटा करते थे, उसी से आहत होकर उसने ऐसा कदम उठाया है.थाना प्रभारी प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया उन्होंने लड़के के पिता सूबेदार शुक्ल को हिरासत में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया गया है।