बहराइच: जिले की कोतवाली नानपारा क्षेत्र के कोटवा गांव में जमीन बेचने का विरोध करना गर्भवती महिला को भारी पड़ गया. महिला के विरोध पर पति ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पति की पिटाई से उस महिला का 7 माह का गर्भ गिर गया. पीड़िता इसकी शिकायत करने कोतवाली नानपारा गई तो पुलिस ने उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस कर दिया. महिला थाने से आ रही थी तौ रास्ते में उसका गर्भपात हो गया. इसके बाद परिजनों ने महिला को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है.
पीड़ित महिला शांति देवी ने बताया कि उसके पूर्वजों के पास 10 बीघा जमीन थी. थोड़ा-थोड़ा बेचते-बेचते हमारे पास मात्र 3 बीघा जमीन बची है. इसमें उनके जेठ और उनके पति का हिस्सा था. जब जमीन बेचने की बात आई तो पत्नी ने उसका विरोध किया. उसका कहना था कि उसके तीन बेटियां हैं, जमीन बेच दी तो आगे क्या होगा. इस मामले में पीड़ित महिला ने थाने में 5 बार शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.
महिला को अस्पताल में करवाया भर्ती
पुलिसे वापस करने पर पिटाई से घायल पत्नी कोतवाली से बाहर निकल आई. वह कोतवाली से चंद कदम दूर ही पहुंची थी कि उसका गर्भपात हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. मामला बढ़ता देख पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना हो गई है.