बहराइच: कोतवाली नानपारा क्षेत्र में 29 जुलाई को दबंग की पिटाई से महिला का गर्भपात (woman abortion bahraich) हो गया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन, वास्तविक घटना में मुकदमा पंजीकृत नहीं किया. इस पर पीड़िता ने सोमवार को एसपी से शिकायत कर मुकदमे में धारा बढ़ाने की मांग की है.
घटना कोतवाली नानपारा के बढ़ईया कला गांव की है. 29 जुलाई को पीड़िता गेंदा देवी (34) पत्नी लायक राम के घर में गांव का ही व्यक्ति राजेंद्र पानी लेने के बहाने घुस गया और महिला को पीटने लगा. इससे महिला के पेट में पल रहे तीन महीने का भ्रूण गिर गया और वह बेहोश हो गई. लायक राम ने पत्नी को गंभीर हालत में बहराइच जिला चिकित्सालय (Bahraich District Hospital) में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें: फर्जी वर्दीधारियों ने चेकिंग के नाम पर लूटी फॉर्च्यूनर, जांच में जुटी पुलिस
मामले में पीड़िता ने थाने में दबंग के खिलाफ तहरीर दी. कोतवाली नानपारा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया. लेकिन, पुलिस ने भ्रूण हत्या मामले में कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया. आरोपी की अभी गिरफ्तारी भी नहीं की गई है. वहीं, गेंदा देवी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर धाराओं में बढ़ोतरी और अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं, कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप