बहराइच: 24 मार्च को जनपद के थाना मोतीपुर अन्तर्गत उर्रा कबेलपुर गांव निवासी एक शख्स ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसके शव को नाली के नीचे कूड़े से दबा दिया. सुबह बारिश होने पर शव पानी में उतराया तो उसकी पोल खुल गई. हत्या के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. उसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी पति को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा कबेलपुर निवासी प्रदीप बोट पर आरोप है कि 24 मार्च को उसने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पत्नी शर्मावती से विवाद के बाद उसने ऐसा कदम उठाया था.
प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी से 20 हजार रुपए की आरोपी पति ने मांग की थी. रुपए न देने पर आरोपी ने उसकी लाठी से पीटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी. प्रदीप ने शव को नाले के कूड़े के नीचे दबा दिया था. 25 मार्च को सुबह बारिश होने से शव ग्रामीणों ने देख लिय़ा और हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
पुलिस ने महिला के पिता की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी. आरोपी को कई दिन से तलाश किया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद को गुजरात ले जाने की तैयारी में जुटी पुलिस, अशरफ भी भेजा जाएगा बरेली