बहराइच: जिले की बलहा विधानसभा का उपचुनाव शुरू हो चुका है. चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं. शुरुआती दौर में मतदान फीका है. मतदान स्थलों पर सन्नाटा पसरा है. नेपाल सीमावर्ती विधानसभा होने के नाते नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. खुली सीमा से आने-जाने वाले रास्तों पर नौ अस्थाई बैरियर बनाए गए हैं, जहां पर सुरक्षा बल तैनात हैं, जो आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रख रहे हैं .
बलहा विधानसभा सीट पर उपचुनाव शुरू
- जिले की बलहा विधानसभा उपचुनाव शुरू हो चुका है.
- सुबह से ही मतदेय स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
- गायघाट मतदान केंद्र पर 3 मतदेय स्थल हैं.
- एक मतदेय स्थल संख्या 306 पर कुछ मतदाता तो नजर आ रहे हैं, लेकिन अन्य दो मतदान केंद्रों पर मतदान स्थलों पर सन्नाटा पसरा है.
- मतदान केंद्र और उसके आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
- नेपाल सीमावर्ती जनपद होने के नाते नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है.
- पूरी सीमा पर आने-जाने वाले रास्तों को चिन्हित कर उन पर अस्थाई बैरियर लगाए गए हैं.
- मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं.