ETV Bharat / state

होटल मालिक को भारी पड़ा ऑफर: विराट कोहली जितने रन बनाएगा बिरयानी पर उतना डिस्काउंट, शतक मारते ही मुफ्त में बिरयानी खाने टूटी पब्लिक, पुलिस ने खदेड़ा - विराट कोहली की ताजी न्यूज

बहराइच में एक होटल मालिक को अपना ही ऑफर भारी पड़ गया. टीम इंडिया के जीतते ही उसकी दुकानों पर लोगों का रेला उमड़ पड़ा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने लोगों को खदेड़कर होटल बंद करा दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 9:36 AM IST

बहराइचः बहराइच में एक होटल मालिक को अपना ही ऑफर भारी पड़ गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उसने ऐलान किया था कि विराट कोहली जितने रन बनाएगा उतने प्रतिशत छूट वह खाने पर देगा. विराट कोहली के शतक मारते ही उसकी दुकान पर लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. भीड़ इतनी हुई कि संभाले नहीं संभली. लोग मुफ्त में बिरयानी की मांग करने लगे. इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर होटल बंद कराया तब जाकर मामला शांत हुआ.

  • "विराट कोहली के जितने रन, उतने रुपए की छूट बिरयानी पर"

    उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में होटल पर भीड़ उमड़ी। सस्ती बिरयानी खाने को बेकाबू हुई भीड़। पुलिस ने होटल बंद करवा भीड़ को भगाया। #India 🇮🇳 pic.twitter.com/Y2rq7GIXux

    — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बहराइच के लखनवी रसोई होटल के मालिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिय़ा के सेमीफाइनल मैच से पहले एक पोस्टर चस्पा कराया था. उस पर उन्होंने ऑफर दिया था कि विराट कोहली जितने रन बनाएगा उतने फीसदी वह बिरयानी पर छूट देंगे. विराट कोहली ने सेमीफाइनल मैच में जैसे ही शतक पूरा किया, होटल में पब्लिक टूट पड़ी.

सभी मुफ्त में बिरयानी देने की मांग करने लगे. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गई. हालात अनियंत्रित होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया. इसके साथ ही बवाल के मद्देनजर होटल को बंद करा दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. होटल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब ट्रैंड करता रहा. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ेंः कोहली ने 50वां शतक जड़कर बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

ये भी पढ़ेंः थप्पड़कांड पर नाना की सफाई: बोले- सीन का हिस्सा था, रिहर्सल के दौरान हुआ कन्फ्यूज़न

बहराइचः बहराइच में एक होटल मालिक को अपना ही ऑफर भारी पड़ गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उसने ऐलान किया था कि विराट कोहली जितने रन बनाएगा उतने प्रतिशत छूट वह खाने पर देगा. विराट कोहली के शतक मारते ही उसकी दुकान पर लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. भीड़ इतनी हुई कि संभाले नहीं संभली. लोग मुफ्त में बिरयानी की मांग करने लगे. इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर होटल बंद कराया तब जाकर मामला शांत हुआ.

  • "विराट कोहली के जितने रन, उतने रुपए की छूट बिरयानी पर"

    उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में होटल पर भीड़ उमड़ी। सस्ती बिरयानी खाने को बेकाबू हुई भीड़। पुलिस ने होटल बंद करवा भीड़ को भगाया। #India 🇮🇳 pic.twitter.com/Y2rq7GIXux

    — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बहराइच के लखनवी रसोई होटल के मालिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिय़ा के सेमीफाइनल मैच से पहले एक पोस्टर चस्पा कराया था. उस पर उन्होंने ऑफर दिया था कि विराट कोहली जितने रन बनाएगा उतने फीसदी वह बिरयानी पर छूट देंगे. विराट कोहली ने सेमीफाइनल मैच में जैसे ही शतक पूरा किया, होटल में पब्लिक टूट पड़ी.

सभी मुफ्त में बिरयानी देने की मांग करने लगे. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गई. हालात अनियंत्रित होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया. इसके साथ ही बवाल के मद्देनजर होटल को बंद करा दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. होटल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब ट्रैंड करता रहा. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ेंः कोहली ने 50वां शतक जड़कर बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

ये भी पढ़ेंः थप्पड़कांड पर नाना की सफाई: बोले- सीन का हिस्सा था, रिहर्सल के दौरान हुआ कन्फ्यूज़न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.