बहराइचः बहराइच में एक होटल मालिक को अपना ही ऑफर भारी पड़ गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उसने ऐलान किया था कि विराट कोहली जितने रन बनाएगा उतने प्रतिशत छूट वह खाने पर देगा. विराट कोहली के शतक मारते ही उसकी दुकान पर लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. भीड़ इतनी हुई कि संभाले नहीं संभली. लोग मुफ्त में बिरयानी की मांग करने लगे. इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर होटल बंद कराया तब जाकर मामला शांत हुआ.
-
"विराट कोहली के जितने रन, उतने रुपए की छूट बिरयानी पर"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में होटल पर भीड़ उमड़ी। सस्ती बिरयानी खाने को बेकाबू हुई भीड़। पुलिस ने होटल बंद करवा भीड़ को भगाया। #India 🇮🇳 pic.twitter.com/Y2rq7GIXux
">"विराट कोहली के जितने रन, उतने रुपए की छूट बिरयानी पर"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 15, 2023
उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में होटल पर भीड़ उमड़ी। सस्ती बिरयानी खाने को बेकाबू हुई भीड़। पुलिस ने होटल बंद करवा भीड़ को भगाया। #India 🇮🇳 pic.twitter.com/Y2rq7GIXux"विराट कोहली के जितने रन, उतने रुपए की छूट बिरयानी पर"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 15, 2023
उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में होटल पर भीड़ उमड़ी। सस्ती बिरयानी खाने को बेकाबू हुई भीड़। पुलिस ने होटल बंद करवा भीड़ को भगाया। #India 🇮🇳 pic.twitter.com/Y2rq7GIXux
बहराइच के लखनवी रसोई होटल के मालिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिय़ा के सेमीफाइनल मैच से पहले एक पोस्टर चस्पा कराया था. उस पर उन्होंने ऑफर दिया था कि विराट कोहली जितने रन बनाएगा उतने फीसदी वह बिरयानी पर छूट देंगे. विराट कोहली ने सेमीफाइनल मैच में जैसे ही शतक पूरा किया, होटल में पब्लिक टूट पड़ी.
सभी मुफ्त में बिरयानी देने की मांग करने लगे. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गई. हालात अनियंत्रित होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया. इसके साथ ही बवाल के मद्देनजर होटल को बंद करा दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. होटल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब ट्रैंड करता रहा. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंः थप्पड़कांड पर नाना की सफाई: बोले- सीन का हिस्सा था, रिहर्सल के दौरान हुआ कन्फ्यूज़न