बहराइच: जिले के बौंडी थाना क्षेत्र में 10 दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल वृद्ध की उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई. मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए.
सड़क हादसे में घायल हुआ था वृद्ध
मामला बौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलागंज का है. आरोप है कि 26 जनवरी की शाम जंग बहादुर सिंह (60 वर्ष) बौंडी कस्बे से घर जा रहे थे. तभी बौंडी-सेमगढ़ा मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने वृद्ध को टक्कर मार दी. राहगीरों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
उपचार के दौरान मौत
उपचार के दौरान मंगलवार रात वृद्ध की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार सुबह बौंडी थाने के बाहर शव को रखकर जमकर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. सीओ ने बताया कि मृतक की पत्नी राजकुमारी की तहरीर पर गुंजौली गांव निवासी मोहित सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.