ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, मठाधीश होने के बाद भी झूठ बोलते हैं सीएम योगी - बहराइच में कांग्रेस का न्याय पंचायत सृजन कार्यक्रम

बहराइच जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि मठाधीश होने के बाद भी सीएम योगी झूठ बोलते हैं.

जानकारी देते यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
जानकारी देते यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 7:44 PM IST

बहराइच : जिले में रविवार को पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा पर अवसरवादी पार्टी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वोट लेकर भाजपा अपने वादे भूल गई. वहीं किसान बिल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को लागत से भी काम दाम में फसल बेचना पड़ रहा है. किसानों के गन्ने का पैसा दो साल से बकाया है. प्रदेश में किसानों को यूरिया नहीं मिला रहा है. यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है. वह जिले में न्याय पंचायत सृजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान रिसिया ब्लॉक के पड़रीतारा गांव में न्याय पंचायत स्तर पर कमेटी गठित करने के लिए कांग्रेस की ओर से चौपाल का आयोजन किया गया था. इसके पहले वह शेखदहीर के तारापुर खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

जानकारी देते यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

सिर्फ सपने दिखाती है भाजपा सरकार

केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली बार्डर पर किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है. नौजवान रोजगार ढूंढ रहा है और श्रमिकों को रोजगार नहीं मिल रहा है. भाजपा सरकार सिर्फ सपना ही दिखाती है.

गरीब व किसान की पार्टी है कांग्रेस

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि गरीब, किसान और नौजवानों के त्याग व बलिदान से कांग्रेस पार्टी बनी है. भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अवसरवादी पार्टी है. लोग इस पार्टी से सचेत रहें. यह पार्टी सिर्फ वादे ही करती है. अभी तक न तो खातों में 15 लाख रुपये आए और न ही युवाओं के लिए रोजगार का अवसर बढ़ा. उन्होंने कहा कि प्रदेश से बसपा खत्म हो चुकी है. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की आंधी चल रही है. इस दौरान कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ली.

बहराइच : जिले में रविवार को पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा पर अवसरवादी पार्टी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वोट लेकर भाजपा अपने वादे भूल गई. वहीं किसान बिल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को लागत से भी काम दाम में फसल बेचना पड़ रहा है. किसानों के गन्ने का पैसा दो साल से बकाया है. प्रदेश में किसानों को यूरिया नहीं मिला रहा है. यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है. वह जिले में न्याय पंचायत सृजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान रिसिया ब्लॉक के पड़रीतारा गांव में न्याय पंचायत स्तर पर कमेटी गठित करने के लिए कांग्रेस की ओर से चौपाल का आयोजन किया गया था. इसके पहले वह शेखदहीर के तारापुर खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

जानकारी देते यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

सिर्फ सपने दिखाती है भाजपा सरकार

केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली बार्डर पर किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है. नौजवान रोजगार ढूंढ रहा है और श्रमिकों को रोजगार नहीं मिल रहा है. भाजपा सरकार सिर्फ सपना ही दिखाती है.

गरीब व किसान की पार्टी है कांग्रेस

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि गरीब, किसान और नौजवानों के त्याग व बलिदान से कांग्रेस पार्टी बनी है. भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अवसरवादी पार्टी है. लोग इस पार्टी से सचेत रहें. यह पार्टी सिर्फ वादे ही करती है. अभी तक न तो खातों में 15 लाख रुपये आए और न ही युवाओं के लिए रोजगार का अवसर बढ़ा. उन्होंने कहा कि प्रदेश से बसपा खत्म हो चुकी है. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की आंधी चल रही है. इस दौरान कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.