बहराइच: थाना रिसिया की पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर और सीओ पयागपुर के निर्देशन में 379, 411, 413 और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने एक पुलिस टीम का गठन किया था. टीम ने अभियुक्तों के घर दबिश दी, लेकिन पकड़े नहीं गए. उसी दौरान मुखबिर से पुलिस टीम को सूचना मिली कि अभियुक्त निजाम अपने एक साथी संग भोपतपुर चौकी गांव में अपनी ससुराल आ रहा है.
पढ़ें: झांसी पुलिस से मुठभेड़ में घायल बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार
पुलिस ने भोपतपुर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर प्राथमिक विद्यालय के पास निजाम (25) निवासी मुस्लिम बाग कस्बा रुपईडीहा को रोका तो उसके पास से एक देशी तमंचा 12 बोर और तीन जिंदा कारतूस मिले. उसका दूसरा साथी भोथे उर्फ शमशाद (20) निवासी मुस्लिम बाग रुपईडीहा के पास से भी एक देशी तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और इसके बाद जेल भेज दिया गया.