बहराइच: जिले की कोतवाली देहात क्षेत्र के शेखदहीर टेपरा गांव में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया है.
किशोरी के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दो युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. बदहवासी की हालत में किशोरी घर पहुंची और परिजनों को आप बीती बताई. इसके बाद परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर शनिवार को दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
कोतवाली देहात क्षेत्र के शेखदहीर टेपरा गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म की तहरीर प्राप्त हुई थी, जिस संबंध में धारा 376 का मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
-टीएन दुबे, सीओ सिटी