बहराइच: कैसरगंज पुलिस ने वाहन गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की दो मोटर साइकिल भी बरामद हुई है.
आरोपियों ने बताया कि वे चोरी के वाहन को नेपाल में बेचने के फिराक में थे. कोतवाल कैसरगंज संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार देर ऑटो लिफ्टर गिरोह के सदस्यों की जानकारी मिली थी. इस दौरान अलग-अलग बाइक पर सवार दो संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया. पुलिस के रोकने पर वे भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों को पकड़ लिया. आरोपितों ने बताया कि वे बाराबंकी व अन्य जिलों से बाइक चोरी कर उन्हें नेपाल बेचने का काम करते थे.
इसे भी पढ़ें- मथुराः पुलिस चेकिंग के दौरान वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिल बरामद