बहराइच: बहराइच-लखनऊ हाईवे पर कैसरगंज थाना क्षेत्र के करीम बेहड स्थित ढाबा के निकट एक अनियंत्रित पिकअप खड़े ट्रक में टकरा गई. जिसके चलते चालक समेत दो मौत हो गई. जबकि 1 श्रमिक बुरी तरह घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिकअप मे फंसे बाकी लोगों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया.
पुलिस ने दी जानकारी
एसएचओ संजय कुमार गुप्त ने बताया कि जिले के कल्पीपारा निवासी रामकुमार (35) वर्ष पुत्र राम गोपाल समेत 2 लोगों को एक्सीडेंट के बाद इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दूसरे मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा हैं. चालक के परिवारजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं दूसरी तरफ नानपारा बाईपास पर शिवपुर तिराहे के निकट ठेलिया पर टिन लाद रहे नानपारा कोतवाली के अंतर्गत सिलेटनगंज निवासी भोला को पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दी. इसमें श्रमिक बुरी तरह से घायल हो गया. आसपास के लोगों द्वारा घायल श्रमिक को सीएचसी नानपारा में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने श्रमिक की हालत ज्यादा खराब होते देख उसे जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:दारोगा पर मारपीट और वसूली करने का आरोप, वीडियो वायरल
जांच में जुटी पुलिस
नानपारा कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया की पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रक को कब्जे में ले लिया है. साथ ही घटना की जांच की जा रही है.