ETV Bharat / state

बहराइच: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर दो दिवसीय वेबिनार का शुभारंभ - डायट पयागपुर

बहराइच जिले में डायट पयागपुर की तरफ से सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर दो दिवसीय वेबिनार का शुभारंभ किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्ति किए.

वेबिनार
वेबिनार
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 5:12 AM IST

बहराइच: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पयागपुर की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर दो दिवसीय वेबिनार का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ. किरण ने कहा कि नई शिक्षा नीति की सिफारिशें शिक्षाविदों के विचारों को मूलरूप में प्रस्तुत करती है और बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा देती है. वेबिनार में शिक्षक, शिक्षाविद नई शिक्षा नीति के गुण-दोषों पर अपने विचार व्यक्त किए.

प्रोफसर डंगवाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति नौनिहालों से लेकर युवाओं तक को नई दिशा और दशा देने में सफल होगी. यह व्यावहारिक और रोजगारपरक भी साबित होगी. वहीं परिचर्चा में प्रतिभाग करते हुए मुख्य वक्ता द्वय ने कहा कि वास्तव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 हमारे शिक्षाविदों के विचारों को मूर्तरूप में प्रस्तुत करती है. उन्होंने बुनियादी शिक्षा में मातृभाषा के महत्व को और मजबूती से अंगीकृत करने के निर्णय की भूरि-भूरि प्रशंसा की. कार्यक्रम में वक्ताओं ने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन से अपने विचार साझा किए.

वेबिनार का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक व प्राचार्य डायट उदय राज ने किया. कार्यक्रम में रामनगर पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अखिलेश पटेल मुख्य वक्ता के रूप में रहे. जिनके द्वारा वेबीनार के प्रथम दिवस में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की गई. कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डायट प्रवक्ता श्री गुलशन ने किया. ऑनलाइन वेबिनार को गूगल मीट एप्प व डायट फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित किया गया. इसमें आकाश दुबे, मीनाक्षी, सुरेंद्र सिंह सहित डायट संकाय सदस्य, निजी डीएलएड संस्थान के संकाय सदस्य, जनपद बहराइच के एआरपी व एसआरजी एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया.

यह भी पढ़ेंः-बहराइच:घाघरा नदी के तेज कटान ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें

बहराइच: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पयागपुर की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर दो दिवसीय वेबिनार का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ. किरण ने कहा कि नई शिक्षा नीति की सिफारिशें शिक्षाविदों के विचारों को मूलरूप में प्रस्तुत करती है और बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा देती है. वेबिनार में शिक्षक, शिक्षाविद नई शिक्षा नीति के गुण-दोषों पर अपने विचार व्यक्त किए.

प्रोफसर डंगवाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति नौनिहालों से लेकर युवाओं तक को नई दिशा और दशा देने में सफल होगी. यह व्यावहारिक और रोजगारपरक भी साबित होगी. वहीं परिचर्चा में प्रतिभाग करते हुए मुख्य वक्ता द्वय ने कहा कि वास्तव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 हमारे शिक्षाविदों के विचारों को मूर्तरूप में प्रस्तुत करती है. उन्होंने बुनियादी शिक्षा में मातृभाषा के महत्व को और मजबूती से अंगीकृत करने के निर्णय की भूरि-भूरि प्रशंसा की. कार्यक्रम में वक्ताओं ने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन से अपने विचार साझा किए.

वेबिनार का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक व प्राचार्य डायट उदय राज ने किया. कार्यक्रम में रामनगर पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अखिलेश पटेल मुख्य वक्ता के रूप में रहे. जिनके द्वारा वेबीनार के प्रथम दिवस में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की गई. कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डायट प्रवक्ता श्री गुलशन ने किया. ऑनलाइन वेबिनार को गूगल मीट एप्प व डायट फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित किया गया. इसमें आकाश दुबे, मीनाक्षी, सुरेंद्र सिंह सहित डायट संकाय सदस्य, निजी डीएलएड संस्थान के संकाय सदस्य, जनपद बहराइच के एआरपी व एसआरजी एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया.

यह भी पढ़ेंः-बहराइच:घाघरा नदी के तेज कटान ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.