बहराइचः दरगाह शरीफ क्षेत्र के बख्शीपुरा नई बस्ती में दो सगे भाइयों की सांप काटने से मौत हो गई. बच्चों का पिता एक टेंट हाउस में मजदूरी का काम करता है. गुरुवार देर रात सर्पदंश के बाद बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. एक साथ दो संतानों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
बख्शीपुरा नई बस्ती निवासी हरिलाल पास के एक टेंट हाउस में मजदूरी का काम करता है. वह गुरुवार रात अपने परिवार के साथ लकड़ी के तख्त पर सो रहा था. उसके साथ उनके दो बच्चे रोहित (13) और मोहित (8) भी सो रहे थे. अचानक रोहित चिल्लाया, फिर मोहित ने भी परिवार के लोगों को बताया कि उसे भी सांप ने काट लिया है. परिवार के लोग दोनों बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई.
हरिलाल ने बताया कि उसके तीन बेटे थे, जिनमें दो की एक साथ मौत हो जाने से उस पर वज्रपात हो गया है. बच्चों की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मोहल्ले के लोग जो समझाने जाते हैं उनकी भी आंखें नम हो जाती हैं. हरिलाल का कहना है कि यदि समय से उपचार हो जाता तो शायद उनके बच्चों की जान बच जाती.
पीड़ित हरिलाल ने कहा कि अगर वह गरीब न होता और जिला अस्पताल के कर्मचारियों को रिश्वत देने की स्थिति में होता तो शायद उसके बच्चों का इलाज होता और उनकी जान बच जाती. शुक्रवार की शाम दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन परिवार के लोगों को इस बात का मलाल है कि यदि उनके बच्चों का समय रहते इलाज हो जाता तो उन्हें यह त्रासदी न देखना पड़ती.
थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के बख्सीपुरा नई बस्ती मोहल्ले में दो सगे भाइयों की सर्पदंश से मौत हो गई है. दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ घर पर सोए हुए थे, तभी अचानक किसी जहरीले सांप ने दोनों को काट लिया, जिससे उनकी मौत हो गई.