बहराइच: मूर्तिहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एटीएस और मुर्तिहा पुलिस की संयुक्त टीम ने जाली नोट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तमंचा,कारतूस, मीडिया कार्ड और बाइक भी बरामद हुई है. पुलिस ने बरामद नकली और असली रुपये के साथ बाइक और तमंचा को सीज कर दिया है.
बहराइच पुलिस और एटीएस लखनऊ की टीम को भारत नेपाल सीमा पर जाली नोट के आदान प्रदान (Exchange of fake currency at Indo Nepal border) करने की जानकारी मिल रही थी. जिस पर सोमवार को एटीएस के उप निरीक्षक रवि प्रकाश और टीम ने उर्रा सुजौली मार्ग पर पहुंचकार चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. पुलिस टीम ने लखीमपुर की तरफ से आ रहे दो बाइक सवार को रोका और उनकी जांच की. कोतवाल ने बताया कि बाइक की डिक्की से 3.50 लाख नकली भारतीय मुद्रा और 4.40 लाख नकली नेपाली रुपये बरामद हुए. इसी के साथ बाइक, तमंचा, कारतूस, चार मोबाइल और मीडिया कार्ड भी अभियुक्तों के पास से मिले है. पुलिस ने दोनों आरोपी के विरुद्ध तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
आरोपियों की पहचान प्रीतम सिंह उर्फ सोनू उर्फ डॉक्टर सिंह पुत्र अरुण कुमार सिंह निवासी मझरा पूरब धकेरवा कोतवाली तिकुनिया जिला लखीमपुर और अवधेश तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी पूरेखेम पर्सिया थाना वजीरगंज जनपद गोंडा के रूप में हुई है. कोतवाल शशि कुमार राणा ने बताया कि आरोपियों के पास से 59630 असली मुद्रा भी हुई बरामद हुई है. असली रुपए बाइक की डिक्की से बरामद हुए थे. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सभी असली और जाली नोट अपने घर ले जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: जब ATM से निकलने लगे 200 रुपये के नकली नोट, जानें फिर क्या हुआ