बहराइच : दुनिया भर में इस समय इजराइल और फिलिस्तीन के युद्ध की चर्चाएं जोरों पर हैं. बहुत से देश इजराइल के साथ हैं तो कई फिलिस्तीन के साथ भी खड़े नजर आ रहे हैं. फिलिस्तीन मुस्लिम देश है, ऐसे में अन्य मुस्लिम देशों की रुचि कहीं न कहीं फिलिस्तीन में साफ नजर आ रही है. सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने इस संबंध में ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर फिलिस्तीन का खुलेआम समर्थन किया.
-
पिछले 10 साल में 350,000 लोग मारे हैं इज़राइल ने जिसमें 35,000 बच्चे थे।
— Yasar Shah (@yasarshah_SP) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसके बाद भी
भक्त अगर फ़िलिस्तीन के ख़िलाफ़ सिर्फ़ इसलिए खड़े हैं क्यों की वहाँ मुसलमान हैं।
तो हम भी फ़िलिस्तीन के साथ सिर्फ़ इसलिए खड़े हैं क्योंकि वहाँ मुसलमान हैं।
उखाड़ लो। #आज़ाद_फ़िलिस्तीन
">पिछले 10 साल में 350,000 लोग मारे हैं इज़राइल ने जिसमें 35,000 बच्चे थे।
— Yasar Shah (@yasarshah_SP) October 7, 2023
इसके बाद भी
भक्त अगर फ़िलिस्तीन के ख़िलाफ़ सिर्फ़ इसलिए खड़े हैं क्यों की वहाँ मुसलमान हैं।
तो हम भी फ़िलिस्तीन के साथ सिर्फ़ इसलिए खड़े हैं क्योंकि वहाँ मुसलमान हैं।
उखाड़ लो। #आज़ाद_फ़िलिस्तीनपिछले 10 साल में 350,000 लोग मारे हैं इज़राइल ने जिसमें 35,000 बच्चे थे।
— Yasar Shah (@yasarshah_SP) October 7, 2023
इसके बाद भी
भक्त अगर फ़िलिस्तीन के ख़िलाफ़ सिर्फ़ इसलिए खड़े हैं क्यों की वहाँ मुसलमान हैं।
तो हम भी फ़िलिस्तीन के साथ सिर्फ़ इसलिए खड़े हैं क्योंकि वहाँ मुसलमान हैं।
उखाड़ लो। #आज़ाद_फ़िलिस्तीन
पूर्व मंत्री ने ट्वीट में ये लिखा : पूर्व मंत्री यासर शाह का ट्वीट जिले में वायरल हो रहा है. जिला निवासी यासर शाह सपा सरकार में ऊर्जा मंत्री के साथ परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं. यासर सपा मुखिया अखिलेश यादव के भी करीबी माने जाते हैं, लेकिन इस समय वह ट्विटर पर किए गए ट्वीट में चर्चा का विषय बने हुए हैं. यासर शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि पिछले 10 साल में इजराइल ने साढ़े तीन लाख लोगों को मारा है, इनमें 35 हजार बच्चे शामिल हैं. अगर भक्त इसलिए इजराइल के साथ हैं कि फिलिस्तीन मुस्लिम देश है तो हम भी फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं, क्योंकि वहां मुसलमान रहते हैं. आगे आजाद फिलिस्तीन लिखा है. उनका यह ट्वीट जिले में वायरल हो रहा है .लोग तरह तरह की बात लिख रहे हैं इसके बाद भी पूर्व मंत्री ने कई ट्वीट किए हैं.
पिता भी रह चुके हैं कैबिनेट मंत्री : बीते विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी मारिया शाह ने जीत दर्ज की थी जबकि पूर्व मंत्री चुनाव हार गए थे. पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह के पिता डॉक्टर वकार अहमद शाह भी सपा सरकार में लगातार श्रम एवं सेवा योजना मंत्री का पदभार संभाल चुके हैं. वह विधानसभा में स्पीकर भी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें : भारतीय-अमेरिकी नेताओं ने हमास के हमले के बाद इजराइल का समर्थन किया