बहराइच: वन रेंज ककरहा में शुक्रवार की देर रात बाघिन ने बाड़े में बंधी गाय को निवाला बना लिया. किसान परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे. इसलिए उन्हें बाघिन के हमला करने की जानकारी नहीं हो सकी.
वन रेंज ककरहा अंतर्गत ग्राम गिरगिटी स्थित मजरा ठोकर पुरवा निवासी राजू की गाय अहाते में बंधी हुयी थी. बताया जा रहा है कि एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ क्षेत्र में घूमती देखी गई थी. देर रात उसने हाते में बंधी गाय का शिकार कर डाला. सुबह होने पर घरवालों को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद से गांव में दहशत फैल गई.
गाय को मारने की सूचना पर वन रेंज विभाग को दे दी गई है. ग्रामीणों का आरोप है वन विभाग के अधिकारी मामले में लापरवाही दिखा रहे है.