ETV Bharat / state

50 करोड़ की चरस के साथ तीन महिला तस्कर गिरफ्तार - बहराइच समाचार

बहराइच जिले की पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 50 करोड़ से अधिक कीमत की चरस बरामद हुई है. यह चरस जंगल के रास्ते हरिद्वार ले जाई जा रही थी.

गिरफ्तार तस्कर
गिरफ्तार तस्कर
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 4:53 PM IST

बहराइचः पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम को चेकिंग के दाैरान बड़ी सफलता मिली है. टीम ने चेकिंग के दौरान तीन महिला तस्कर को 18.5 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर नेपाल से जंगल के रास्ते चरस को हरिद्वार ले जाने की फिराक में थे. पुलिस ने महिला तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. बरामद चरस की कीमत 50 करोड़ से अधिक आंकी गई है.

गश्त के दौरान पकड़े गए तस्कर
एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने सीमावर्ती थानाध्यक्षों को गश्त कर मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे. सुजौली थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज और 70 वीं वाहिनी एसएसबी टीम फकीरीपुर अंतर्गत बेलघटवा नाला पुल के पास गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान नेपाल की ओर से तीन महिला आती हुई दिखाई पड़ी. संदिग्ध लगने पर टीम ने महिलाओं को रुकने का इशारा किया.

नेपाल की रहने वाली हैं सभी तस्कर
पुलिस टीम देखकर महिलाएं नेपाल की तरफ भागने लगीं. भाग रही महिलाओं को टीम में मौजूद पुलिस और एसएसबी की महिला जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान तीनों के पास से 18.5 किलो चरस बरामद हुआ. पकड़ी गई सभी महिला तस्कर नेपाल के वर्दिया जिले की रहने वाली हैं. इन्होंने अपना पता 17 नंबर गांव, थाना लाली बाजार बताया है. इनका नाम सरस्वती सोनार, झरना थापा और लक्ष्मी गोतामे है.

बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. गिरफ्तार तीनों महिला तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.
-अशोक कुमार, एएसपी ग्रामीण

बहराइचः पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम को चेकिंग के दाैरान बड़ी सफलता मिली है. टीम ने चेकिंग के दौरान तीन महिला तस्कर को 18.5 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर नेपाल से जंगल के रास्ते चरस को हरिद्वार ले जाने की फिराक में थे. पुलिस ने महिला तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. बरामद चरस की कीमत 50 करोड़ से अधिक आंकी गई है.

गश्त के दौरान पकड़े गए तस्कर
एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने सीमावर्ती थानाध्यक्षों को गश्त कर मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे. सुजौली थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज और 70 वीं वाहिनी एसएसबी टीम फकीरीपुर अंतर्गत बेलघटवा नाला पुल के पास गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान नेपाल की ओर से तीन महिला आती हुई दिखाई पड़ी. संदिग्ध लगने पर टीम ने महिलाओं को रुकने का इशारा किया.

नेपाल की रहने वाली हैं सभी तस्कर
पुलिस टीम देखकर महिलाएं नेपाल की तरफ भागने लगीं. भाग रही महिलाओं को टीम में मौजूद पुलिस और एसएसबी की महिला जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान तीनों के पास से 18.5 किलो चरस बरामद हुआ. पकड़ी गई सभी महिला तस्कर नेपाल के वर्दिया जिले की रहने वाली हैं. इन्होंने अपना पता 17 नंबर गांव, थाना लाली बाजार बताया है. इनका नाम सरस्वती सोनार, झरना थापा और लक्ष्मी गोतामे है.

बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. गिरफ्तार तीनों महिला तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.
-अशोक कुमार, एएसपी ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.