बहराइच: वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध जंग में कोरोना वारियर्स के रूप में पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. इस दौरान ड्यूटी में जरा सी भी शिथिलता सजा की वजह बन सकती है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने ड्यूटी के दौरान शिथिलता बरतने पर थाना प्रभारी पयागपुर राजकुमार सरोज, थाना प्रभारी विशेश्वरगंज योगेंद्र कुमार राय, थाना प्रभारी राम गांव राजमणि शुक्ला, रुपईडीहा थाने के सब इंस्पेक्टर फिरोजाबाद के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि पयागपुर के थाना प्रभारी राजकुमार सरोज, विशेश्वरगंज के थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार राय, राम गांव के थाना प्रभारी राजमणि शुक्ला को कोविड 19 की ड्यूटी में शिथिलता बरतने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके साथ ही रुपईडीहा थाने के दारोगा फिरोज अब्बास को इसी आरोप में लाइन हाजिर किया गया है.
पयागपुर के नए थानाध्यक्ष
पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह को बौंडी का थाना प्रभारी बनाया गया है. बौंडी थाने के प्रभारी रहे ब्रह्मानंद सिंह को खैरी घाट के वरिष्ठ उप निरीक्षक पद पर भेजा गया है. एसपी के पीआरओ रहे मुकेश कुमार सिंह पयागपुर के नए थाना अध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं फखरपुर के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह विशेश्वरगंज के थाना प्रभारी बनाए गए हैं.
कैसरगंज के गंडारा चौकी इंचार्ज फरखपुर थाना प्रभारी
कैसरगंज के गंडारा चौकी इंचार्ज श्रीप्रकाश त्रिपाठी फखरपुर थाना के प्रभारी होंगे. जरवल रोड थाने की जरवल रोड पुलिस चौकी प्रभारी अभय सिंह को राम गांव का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है. एएसपी सिटी कार्यालय में तैनात निरीक्षक रामप्रकाश यादव को हरदी थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस कार्यालय में मॉनिटरिंग सेल प्रभारी समर सिंह को कैसरगंज थाने का निरीक्षक अपराध बनाया गया है.
एसओजी में तैनात उपनिरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा को गंडारा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है. बौंडी थाने में तैनात उप निरीक्षक कौशर अली कुरेशी को सुजौली थाने की बिछिया पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है. मटेरा थाने में तैनात उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश सिंह को घंटाघर चौकी का प्रभारी बनाया गया है. कैसरगंज थाने मैं तैनात उपनिरीक्षक पवन गिरी को कोतवाली नगर की रोडवेज पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है.