बाराबंकी: बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के हुसैनपुर मोहम्मदपुर अन्सारीपुरवा गांव के रहने वाले सात लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. एक ही परिवार के जगदीश, शिशुपाल, जितेंद्र, मोहन, धर्मेंद, अमित निषाद और गांव का एक युवक मिनहाज गुजरात के सूरत में एक साड़ी फैक्ट्री में बुनाई का काम करते थे. लॉकडाउन के बाद गुजरात के सूरत से चलकर ये लोग जिले से होते हुए लौट रहे थे, जहां अज्ञात वाहन ने इन सभी को रौंद दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुआ हादसा
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पहुंचे मजदूरों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. लॉकडाउन के चलते काम बंद होने पर ये लोग घर वापस आ रहे थे, दो दिन पहले 13 मई को ये लोग घर के लिए निकले थे. वहां से ये लोग कानपुर पहुंचे फिर किसी ट्रक से बाराबंकी पहुंचे थे और सड़क किनारे खड़े होकर घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच अज्ञात वाहन ने इन्हें रौंद दिया.
तीन की हुई मौत
इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग मोहन, शिशुपाल और जितेंद्र की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इनकी नाजुक हालत को देखते हुए सभी को लखनऊ रेफर कर दिया गया.